जिला सिरमौर में किया जा रहा है रोजगार मेले का आयोजन, बढ़ चढ़ कर युवा ले भाग:सुमित खिम्टा

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज यहां प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि आगामी 29 सितम्बर को श्रम एवं रोजगार एवं विदेशी नियोजन विभाग द्वारा सिरमौर जिला की तहसील कमरऊ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ श्रम रोजगार एवं विदेशी नियोजन तथा उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान द्वारा किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि इस मेले का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए किया जा रहा है।  उन्होने बताया कि रोजगार मेला प्रातः 9ः00 बजे से आरंभ होगा और सांय 4ः00 बजे सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में लगभग 45 कम्पनियां भाग लेंगी। इसके अलावा सोलन जिला के बद्दी, नालागढ़ की भी लगभग 20 कम्पनियां भाग ले रही है। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में मेनकाइंड फार्मा, सन फार्मा, ब्लू स्टार, वर्धमान टेक्सटाइल, बिरला टेक्सटाइल, जाइडस लाइफ साइंस,मैकलियोड फार्मा, एबॉट हेल्थकेयर, पनासिया बायोटेक, तिरूपति ग्रुप और वारव फार्मा जैसी नामी कम्पनियां अपनी रिक्तियों की पूर्ति के लिए इस मेले में भाग ले रही है।

 

उन्होंने बताया कि मेले में अभियार्थी को शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 11250/- रूपये से लेकर 80,000/- रूपये प्रतिमाह रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में आठवीं, दसवीं जमा दो, बीटेक, बीए/बीकॉम, एम.एससी, एम.बी.ए, आईटीआई, बी.फार्मा, एम.फार्मा, डिप्लोमा होल्डर आदि शैक्षणिक योग्यता वाले युवा इस रोजगार मेला का लाभ प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में भाग लेने हेतू सभी आवेदक ईईएमआईएस पोर्टल पर दर्शाए गए क्यूआर कोड़ से अपना पंजीकरण अवश्य कर ले। पंजीकरण से सम्बन्धित जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9988888261 पर सम्पर्क कर सकते है।

 

उन्होंने कहा कि अगर किसी भी आवेदक को पंजीकरण करने में किसी प्रकार की असुविधा हो रही हो तो वह अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में जाकर पंजीकरण करवा सकते है। इसके अलावा पंजीकरण मेला स्थल पर भी किया जाएगा।उपायुक्त ने युवाओं से इस रोजगार मेले में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया।इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी जगदीश चौहान भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *