पेरिस में चल रहे पैरालंपिक गेम्स में भारत के लिए बड़ी सफलता मिली है। शूटिंग में भारत ने दो मेडल अपने नाम किए हैं। अवनी लेखरा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया, जबकि मोना अग्रवाल ने शूटिंग में तीसरे स्थान पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
अवनी का यह लगातार दूसरा पैरालंपिक गोल्ड है। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भी उन्होंने गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था। उनके इस शानदार प्रदर्शन से भारत का पैरालंपिक में दबदबा कायम है।