हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, 10 जिलों में होगी जोरदार बारिश

हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड होने की भी खबरें आ रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 घंटों के लिए प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर बाकी सभी जिलों के लिए यैलो अलर्ट जारी किया गया है।राज्य में नैशनल हाईवे की रिपोर्ट के अनुसार, चम्बा जिला में पठानकोट-भरमौर एनएच समेत चम्बा-खजियार व चम्बा-चुवाड़ी वाया जोत मार्ग यातायात के लिए बहाल है।

किन्नौर जिला में निगुलसरी के पास भूस्खलन के चलते नैशनल हाईवे-5 पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। मार्ग के देर शाम बहाल होने की संभावना है। राजधानी शिमला को जोड़ने वाले शिमला-सोलन, शिमला-बिलासपुर और शिमला-ठियोग जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। हालांकि लगातार हो रही बारिश से इन मार्गों पर भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है और प्रशासन ने संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।कांगड़ा जिला में धर्मशाला-पठानकोट व शिमला एनएच पर यातायात सुचारू रूप से चला हुआ है। पालमपुर क्षेत्र में पठानकोट-मंडी राजमार्ग यथावत बहाल है।

मंडी जिला में मनाली-चंडीगढ़ एनएच पंडोह के 9 मील, खोतीनाला, मून होटल और जोगणी मोड़ पर वाहनों के लिए वनवे खुला है, जबकि कुल्लू के लिए वैकल्पिक मार्ग मंडी-कटौला-बजौरा सड़क एलएमवी वाहनों की आवाजाही के खुला है। कुल्लू जिला में चंडीगढ़-मनाली एनएच, औट-लुटरी नैशनल हाईवे 305 यातायात के लिए बहाल हैं। सिरमौर जिला में तीनों नैशनल हाईवे नाहन-कुमारहट्टी 907ए, कालाअम्ब-पांवटा साहिब-देहरादून और पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे 707 पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *