सिरमौर पुलिस ने महिला थाना नाहन व AHTU की टीम के साथ मिलकर सिम्बलवाला-खैरवाला दो सड़का क्षेत्र में गश्त के दौरान एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में नशे के कारोबार की गतिविधियाँ चल रही हैं। इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने बाइक (HP18A-9101) सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 6.7 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान मोहनीश खान, निवासी 379/1, सत्संग भवन, रामकुंडी, नाहन और मनीष उर्फ मोनू, निवासी ढाबों मोहल्ला, नाहन के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस थाना कालाआम्ब में नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आगामी जांच जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बल मिला है और इससे क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण लगाने में सहायता मिलेगी।