
बैडमिंटन की महिला व पुरुष वर्ग की टीम के लिए ट्रायल 21 जनवरी को सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में होगा। जबकि पुरुष हॉकी टीम चयन का ट्रायल 22 जनवरी को बीसीएस स्कूल ग्राउंड में सुबह 11 बजे से होगा। इसके अलावा पुरूष क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल 23 जनवरी को एचपीसीए ग्राउंड लालपानी में होगा। कैरम के लिए पुरुष और महिला टीमों का चयन एजी ऑफिस, रेलवे बोर्ड बिल्डिंग शिमला में होगा।
चेयरमैन रिजनल स्पोर्टस बोर्ड शिमला की विज्ञप्ति के अनुसार हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विभागों और संबंधित कार्यालयों में नियुक्त केंद्रीय कर्मचारी जो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक हैं उनको तय दिनांक को चयनित स्थान ट्रायल देना होगा।

